कोयला घोटाले को झेल रही सरकार पर एक और घोटाले का आरोप लगा है. ये घोटाला है बाक्साइट और आयरन खदानों के आंवटन का. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने 4 लाख करोड़ के घोटाला के दावा किया है.