पाक की एक और नापाक चाल सामने आई है. पाकिस्तान सेना इन दिनों चीनी सेना के साथ चोरी छुपे युद्धाभ्यास कर रही है. इस युद्धाभ्यास के लिए पाकिस्तान ने भारत से सीमा करार का भी उल्लंघन किया है. जानकार इसे भारत की पश्चिमी सीमा पर चीन की धमक के तौर पर भी देख रहे हैं.