मुंबई के जूहू समुद्र तट पर एक महिला का शव सूटकेस में पाए जाने के 5 दिन बाद एक और अज्ञात महिला का शव बैग में मिला है. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि साउथ मध्य मुंबई में सैंडहर्स्ट रेलवे स्टेशन से सोमवार की रात एक बैग में महिला का शव बरामद हुआ है.