टाट्रा ट्रक घोटाले मामले में CBI ने केस दर्ज कर लिया है. टाट्रा ट्रक पर एक अखबार के नए खुलासे ने खलबली मचा दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री एके एंटनी को टाट्रा ट्रकों की खरीद में गड़बड़ी की जानकारी वर्ष 2009 से ही थी.