आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह की ओर से एक और बड़ा धमाका हुआ है. सेना प्रमुख ने देश की सुरक्षा को खतरे में बताया है. एक अखबार के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि फौज के टैंक का गोला-बारूद खत्म हो चुका है. आर्मी चीफ़ के इस ख़ुलासे पर रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है, सदन में बवाल बढ़ता जा रहा है.