पहले रिश्वत की पेशकश का आरोप, फिर सेना के गोला-बारूद खत्म होने की बात और अब एक तीसरा बड़ा आरोप. आर्मी चीफ वीके सिंह एक और धमाका किया है. इस बार वीके सिंह के निशाने पर हैं लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग.