कश्मीर घाटी के गंदेरबाल और बांदीपोरा जिलों में गुरुवार को हिमस्खलन की दो घटनाएं हुईं, जिनसे सेना के दो शिविर प्रभावित हुए और कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई. हिमस्खलन की इन घटनाओं में सेना के कुछ जवानों के फंसे होने की भी आशंका है.