जमीन घोटाला मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जमानत रद्द हो गई है. अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है. निचली अदालत ने येदियुरप्पा के साथ उनके बेटे राघवेंद्र की भी जमानत रद्द की है. इस घटनाक्रम के बाद येदियुरप्पा पर गिरफ्तारी का संकट मंडराने लगा है. कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त येदियुरप्पा गिरफ्तार हो सकते हैं.