गैंग्स्टर से नेता बने अरुण गवली को शिवसेना नेता और निगम पार्षद रहे कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही गवली पर 7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 24 अगस्त को गवली और 11 अन्य को मकोका की एक विशेष अदालत ने शिवसेना नेता और निगम पाषर्द रहे कमलाकर जामसंदेकर की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था.