अरविंद केजरीवाल ने इस बार देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी आरआईएल को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने कहा कि साल 2000 में रिलायंस को सरकार ने केजी बेसिन से गैस निकालने का ठेका दिया. उम्मीद थी कि रिलायंस ज्यादा से ज्यादा गैस निकालेगी, लेकिन रिलायंस ने जमाखोरी करना शुरू कर दिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रिलायंस ने ठेके का गलत इस्तेमाल करते हुए गैस की कीमत पर सरकार से बार-बार सौदेबाजी की.