श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 29 मार्च से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. बर्फीले मौसम से निजात पाने के बाद अब घाटी में फूलों की महक बिखरेगी. दस लाख फूलों वाले इस ट्यूलिप गार्डन में हर साल बड़ी तादात में सैलानी देश और विदेश से पहुंचते हैं.