छोटी कार लेकिन बड़ा बाजार. जी हां आटो एक्सपों-2012 का यही मंत्रा है. इस बार बड़ी-बड़ी कंपनियां छोटी गाडियों के साथ कारनामा करने उतरी हैं. रेना हो या महिंद्रा, बजाज हो या फौक्सवैगन एक से बढ़कर एक कंपनिया छोटी कारों पर दांव खेलने के तैयार हैं.