जिस युग में सच्चाई और ईमानदारी ढूंढने से भी नहीं मिलती हो, वहां किसी का सालों बाद लाखों के जेवर-नकदी वापस करना घोर आश्चर्य लगता है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ऐसा ही हुआ, जब एक ऑटो ड्राइवर ने 5 साल पहले मिला बैग थाने में जमा कर दिया. इसके लिए उसे प्रेरणा मिली अन्ना के आंदोलन से...