एसपी नेता आजम खान की नाराजगी बरकरार, सूत्रों के मुताबिक खबर स्पीकर पद के लिए तैयार नहीं है आजम खान, चाहते हैं मंत्री पद. शनिवार को विधायक दल की बैठक में आजम खान ने अखिलेश के नाम का प्रस्ताव रखा और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल य़ादव ने अखिलेश के नाम का अनुमोदन किया.