सरकारी विज्ञापन किस तरह झूठ का पुलिंदा होते हैं इसका एक और सबूत मिला है राजस्थान सरकार के विज्ञापन में. विज्ञापन राजस्थान की गहलौत सरकार का है, लेकिन तस्वीर छापी जाती है यूपी के आजमगढ़ के कॉलेज की. यूपी की तस्वीर दिखाकर विज्ञापन में दावा किया गया है कि गहलौत सरकार ने लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है.