यश चोपड़ा के निधन की खबर सुनकर रविवार को अमिताभ बच्चन देर रात अपनी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या के साथ यशराज स्टूडियो पहुंचे. वहां से लौटकर उन्होंने ब्लॉग पर यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी. अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 44 सालों का संबंध एक झटके में खत्म हो गया. यश चोपड़ा बहुत जल्द और बहुत ही अचानक हमसे दूर चले गए. जबकि वो और भी वक्त हमारे साथ रह सकते थे.