गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी ने सियासत की तरी में मुहब्बत की मिर्ची डाली, तो उसके तीखेपन से आग बबूला हो गए हैं, मिस्टर एंड मिसेज थरूर. अब सुनंदा और शशि थरूर की ज़ुबान नरेंद्र मोदी के लिए तीखा ही तीखा बोल रही है. लेकिन इस तीखी तरी के चटखारे लेने वाले भी कम नहीं है, मोदी ने मिर्ची लगाई हिमाचल के मंडी में, और ज़ायका ले लिया दिल्ली में बीजेपी ने. ऐसे में हाज़मा कांग्रेस का भी बिगड़ रहा है.