शकूरपुर इलाके में बीजेपी ने बुधवार को एफडीआई, भ्रष्ट्राचार, महंगाई और बिजली बिल के रावण का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. बीजेपी कार्यकर्ता बुधवार को शकूरपुर में जमा हुए और उन्होंने 60 फुट लंबे रावण के इन पुतलों को जलाया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता और नार्थ दिल्ली के शिक्षा समिति की चेयरमैन रेखौ गुप्ता मौजूद थीं. बीजेपी एफडीआई, भ्रष्ट्राचार , महंगाई और बिजली बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके कांग्रेस को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इसी वजह से पार्टी ने जानबूझकर दशहरा का मौका चुना था.