आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने कहा है कि यदि मैंने कुछ भी गलत किया है तो मुझे दोगुनी सजा दी जाए. दमानिया पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मुंबई के पास करजत में किसान बनकर 7 एकड जमीन खरीदी और फिर 4 साल बाद उस जमीन का लैंड यूज बदलकर बेच दिया.