राहुल गांधी कुंवारे पन से दुखी हैं. ये समझ है एक सियासी दल की. सियासी दल का नाम है बीजेपी. और बीजेपी की ये समझ सामने आयी है उनके मुखपत्र कमल संदेश में. पत्रिका के संपादकीय में कहा गया है कि कुंवारे पन से दुखी राहुल भला कांग्रेस की डूबती नैया को कैसे पार लगा पाएंगें. हांलाकि बीजेपी की अविवाहित नेता उमा भारती का कहना है कि वो बैचलर हैं और खुश भी.