सरहद पार से आत्मधाती हमलावरों का एक जत्था हिंदुस्तान में दाखिल होने को तैयार है. ये हमलावर कम उम्र के नौजवान हैं. ये ख़ुलासा पंजाब के अटारी में पकड़े गए एक 18 साल के नौजवान ने किया है.