बलात्कार के आरोपी को बचाने का आरोप झेल रहे यूपी के बीएसपी विधायक लगता है अब घबरा गए हैं. एमएलए शिवप्रसाद यादव ने आजतक से कहा कि 'डील कर लीजिए'...जब उन्हें सवालों से घेरने की कोशिश की गई, तो विधायकजी घुटने टेकते हुए 'बिकने' को तैयार हो गए.