सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ दिल्ली में अनशन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 'राजनीतिक ईमानदारी' बरतने की अपील की है. संसद मार्ग पर मौजूद हजारों आंदोलनकारियों की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से ईमानदार हैं, लेकिन देश उनसे राजनीतिक जीवन में भी ईमानदारी की उम्मीद करता है.