रामदेव आज एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में सामने आए. सरकार के खिलाफ वही तल्ख तेवर. भ्रष्टाचार पर वही हमलावर अंदाज. विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह छेड़ने के तीन महीने बाद रामदेव ने आज नया मोर्चा खोला. झांसी से उन्होंने स्वाभिमान यात्रा शुरू की है. इसकी शुरुआत योग शिविर से हुई है.