70 साल पहले 9 अगस्त को ही महात्मा गांधी ने मुंबई में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर आंदोलन छेड़ा था. इतिहास की उसी तारीख पर सवार होकर योगगुरु बाबा रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू कर रहे हैं.जिस रामलीला मैदान से पिछले साल अन्ना हजारे ने अगस्त क्रांति की थी, उसी रामलीला मैदान से रामदेव अपनी अगस्त क्रांति शुरू कर रहे हैं.