7 दिनों से सिर्फ पानी के सहारे रह रहे स्वामी रामदेव का शरीर अब जवाब दे रहा है. शुक्रवार जबरन देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बीतीरात उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. रामदेव की सेहत देखते हुए डॉक्टर जल्द से जल्द अनशन खत्म करने की सलाह दे रहे हैं.