योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को रामलीला मैदान से कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश के कालेधन के लिए 90 से 99 प्रतिशत तक कांग्रेस ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, कांग्रेस अपने पापों से खुद बदनाम हो रही है. इसलिए हम पर उन्हें बदनाम करने का इल्जाम न लगाए.