बाबा रामदेव की दवाई बन गई आफत की दवाई. मुंबई की एक महिला का आरोप है कि उसने बाबा रामदेव की दवाई ने उसका गला ही जाम कर दिया. और जश्मी नाम की ये महिला इतनी परेशान हो गई कि उसके गले का ऑपरेशन करवाना पड़ गया.