खुल गए हैं बाबा के बाल, तिरछा तिलक लगाकर बाबा ने भरी है हुंकार. सरकार की नींद उड़ाने के लिए बाबा रामदेव का ये रौद्र रुप ही काफी था लेकिन इतने से ही नहीं मानने वाले हैं बाबा रामदेव. बाबा ने अभी से रामलीला मैदान में मोर्चा थाम लिया है. बीतीरात बाबा रामदेव उसी मंच पर सोए जहां वो, अनशन और सत्याग्रह का आगाज करने वाले हैं.