scorecardresearch
 
Advertisement

मासूम फलक की हालत और नाजुक

मासूम फलक की हालत और नाजुक

दो हफ्ते से एम्स में भर्ती मासूम फलक की हालत और नाजुक हो गई है. इस वक्त बच्ची को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. बच्ची गहरी बेहोशी में है, लेकिन उसके हाथ-पांव में हरकत हो रही है. दरअसल फलक के ब्रेन का इन्फेक्शन काफी खतरनाक हालत में है और एंटीबायोटिक्स से बच्ची को कोई राहत नहीं मिल पा रही है. डॉक्टरों ने ब्रेन से फ्लूड निकालने के लिए बच्ची की रीढ़ में ट्यूब लगाया है.

Advertisement
Advertisement