टीम केजरीवाल के आरोपों के बाद रॉबर्ट वाड्रा सुर्खियों में आ गए है. बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाले रॉबर्ट की शादी देश के सबसे रसूखदार राजनीतिक परिवार की बेटी से हुई. हालांकि रॉबर्ट प्रियंका के सीनीयर थे लेकिन स्कूल के दिनों की दोस्ती कॉलेज में आते-आते प्यार में बदल गई और पंद्रह साल पहले दोनों हमेशा एक-दूसरे के हो गए.