बिहार के बाहुबली एमएलए माने जाते हैं अनंत सिंह. इलाके में लोग उन्हें छोटे सरकार के नाम से जानते हैं, लेकिन आजकल बिहार में अनंत सिंह से ज़्यादा उनके ब्लॉग की चर्चा है. ब्लॉग में उनके बारे में कुछ अच्छी बातें लिखी हैं और कुछ सच्ची बातें. अब अनंत सिंह समझ नहीं पा रहे कि ये ब्लॉग उनके किसी दुश्मन ने बनाया है या शुभचिंतक ने.