लोकपाल को लेकर अन्ना हजारे की बाल ठाकरे से तो मुलाकात हो गई, लेकिन इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कह दिया कि भ्रष्ट है 'टीम अन्ना' इसलिए बाल ठाकरे से बातचीत का सवाल ही नहीं उठता.वहीं टीम अन्ना के एक सदस्य ने भी कह दिया कि राज ठाकरे के काम करने के तरीके से उनका जरा भी इत्तेफाक नहीं है.