इस वक्त पूरा मुम्बई टकटकी लगाए देख रहा है मातोश्री की तरफ. सांसें मानों थम गई हैं मुम्बई की. शिव सेना के तमाम समर्थक यह उम्मीद कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो. उनके रिश्तेदार और पार्टी के नेता लगातार बता रहे हैं कि ठाकरे की सेहत में सुधार हुआ है.