योगगुरू रामदेव के शिष्य बालकृष्ण की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी.सीबीआई ने उन पर धोखाधड़ी और पासपोर्ट एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है. बालकृष्ण पर फर्जी कागज देकर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है.