बांदा के नाबालिग बलात्कार कांड में जेल की एक महिला कर्मचारी ने सनसनीखेज़ ख़ुलासे किए हैं. शाहजहां बेगम नाम की इस महिला कर्मचारी का साफ़ कहना है कि बलात्कार की शिकार लड़की पर जेल प्रशासन बयान बदलने के लिए भरपूर दबाव डाल रहा था.