2जी घोटाला खूनी हो गया है. मामले में आरोपी सादिक बाचा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसका कत्ल हुआ था. आजतक को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक बाचा का गला बेहद सफाई से घोट दिया गया. जब वो मर गया तो उसकी लाश फंदे से टांग दी गयी. बाचा को 2जी मामले में आरोपी ए राजा का राज़दार माना जाता है.