दिल्ली की बवाना नहर की सड़क मौत की सड़क बन चुकी है. बीती रात एक बार फिर इसने दो गाड़ियों को लील लिया. दिल्ली से पानीपत जा रही एक स्कॉर्पियो पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ती हुई नजर में जा गिरी जबकि स्कॉर्पियो को निकालने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी सड़क धसने से नहर में गिर गई.