त्योहारों पर मिलावट से रहना सावधान. चंद मुनाफे के लिए मिलावटखोर आपकी सेहत का कर रहे हैं सौदा. दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर हजारों टन नकली खोया और मिलावटी मावा जब्त किया. त्योहारों पर पर इन नकली खोए और मावे को दिल्ली के बाजारों में बेचा जाना था.