अबतक आपको मिठाइयों से बचने की हिदायत मिली अब सब्जियां भी संभल कर खाइये. इलाहाबाद में नकली मावे और नकली आइसक्रीम के साथ 9 हजार किलो सड़े मटर मिले हैं. सड़े और नकली सामानों की ये खेप बाज़ार पहुंचाने की तैयारी थी.