9 अप्रैल 2011 हिन्दुस्तान के इतिहास की वो तारीख जिसमें जनता की ताकत बेहद ताकतवर कहानी दर्ज है. अन्ना हजारे इस कहानी के लेखक हैं और देश की 121 करोड़ जनता इस कहानी की नायक. कहानी अनशन से शुरू होती है और जन लोकपाल बिल के आगे केन्द्र सरकार के झुकने पर खत्म होती है.