अब तक हम सुनते आए हैं कि हरी सब्जियां सेहत के लिए सौगात होती हैं. रोज सब्जियां खाने से आदमी स्वस्थ रहता है और तमाम बीमारियों से दूर रहता है. लेकिन अब यही सब्जियां जानलेवा होती जा रही हैं. क्योंकि मुनाफाखोर हमारी सेहत की सौदेबाज़ी कर रहे हैं. चंद पैसों की खातिर वे लोग सब्जियों के जरिए हमारे शरीर तक जहर पहुंचा रहे हैं.