मुंबई में ब्रांडेड दूध की थैलियों में मिल रहा है गटर का दूध. मुंबई के कई इलाकों में दूध का गोरखधंधा ज़ोर शोर से चल रहा है और इसका भंडाफोड़ किया पुलिस और फूड एंड ड्रग टीम ने. मुंबई में दूध में मिलाया जा रहा है गटर का गंदा पानी. जो आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकता है.