भंवरी देवी मामले में सीबीआई फिर मलखान सिंह बिश्नोई से पूछताछ कर रही है और महिपाल मदेरणा को भी बुलाया है. कल भी दोनों से पूछताछ हुई थी. साथ ही लीला मदेरणा और इंदिरा विश्वनोई से भी सवाल-जवाब हुए थे. इस दौरान दोनों ने ख़ूब ड्रामा किया. लीला महिपाल मदेरणा की पत्नी हैं और इंदिरा मलखान सिंह बिश्नोई की बहन हैं.