गहलोत सरकार भंवर में फंस गई है, सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सवाल है कि आखिर सरकार के कितने मंत्रियों पर दाग हैं कि सफाई के लिए पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना पड़ गया. देखिए आखिर गहलोत मंत्रिमंडल पर कितने दाग हैं. कुछ की तो सफाई हुई और कई अब भी मंत्रिमंडल में थे.