बात करते हैं भंवरी देवी केस की. आज सीबीआई महिपाल मदेरणा को अदालत में पेश करेग. मदेरणा की गिरफ्तारी कल हुई थी. सीबीआई ने मदेरणा को जोधपुर के सर्किट हाउस में रखा है. सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा के क़ड़े इंतजाम किए गए हैं.