भोपाल के टैगोर नगर इलाके में शनिवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि सिलेंडर की नॉब प्रेशर के कारण खुल गई और धमाके का पूरे घर के खिड़की दरवाजों पर असर पड़ा. राहत की बात ये रही कि घर के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि पड़ोस के घरों में भी खिड़कियों की कांच टूट गई.