किसी को नहीं पता है राहुल गांधी की शादी का प्लान. यहां तक कि उनकी बहन प्रियंका गांधी को भी नहीं. दरअसल राहुल गांधी ने एक जनसभा में मुलायम के वादों का कार्ड फाड़ दिया और कहा कि वादे करने का समय गया... इस पर सवाल खड़ा हो गया कि कहीं शादी के वादे को लेकर भी तो राहुल की यही सोच नहीं है....