अब बात एक और सनसनीखेज मर्डर केस की. बिहार के पूर्णिया के विधायक राजकुमार केसरी के हत्या के मामले कुछ नए खुलासे हुए है. पता चला है कि 31 दिसंबर को केसरी और हत्यारोपी रुपम पाठक के बीच झगड़ा हुआ था. शक है एमएलए के मर्डर के पीछे यही झगड़ा तात्कालिक वजह बना.