चुनाव जीत जाना बेशक ख़ुशी की बात है, लेकिन जोश का ये मौक़ा किसी के लिए मौत की वजह बन जाए, तो मामला गंभीर हो जाता है. बिहार में दो जगहों पर ऐसा ही हुआ. मुंगेर में एक बच्चा जीत के जुलूस में चली गोली का शिकार हो गया, तो बेगूसराय में हुई फ़ायरिंग में एक शख्स को जान गंवानी पड़ी.